3 May 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन का ये रिश्ता क्या कहलाता है, इसकी काफी दिनों से चर्चा है.
दोनों के डेट करने की खबरें हैं. इसकी अभी पुष्टि भी नहीं हुई थी कि उनके सगाई की प्लानिंग करने की न्यूज उड़ी.
कहा गया दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं और जल्द अपने रिश्ते को नया मुकाम देना चाहते हैं. दोनों सगाई करने की सोच रहे हैं.
इन बातों में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं, इसका खुलासा अब खुद शिवांगी जोशी ने कर दिया है.
सगाई की न्यूज पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- मुझे अफवाहें पसंद हैं. मुझे हमेशा अपने बारे में अद्भुत चीजें पता चलती हैं, जो मैं नहीं जानती थी.
दोनों के डेट करने की खबरें हैं. इसकी अभी पुष्टि भी नहीं हुई थी कि उनके सगाई की प्लानिंग करने की न्यूज उड़ी.
एक्ट्रेस के इस पोस्ट से साफ है उन्होंने सगाई की खबरों को खारिज कर दिया है. शिवांगी ने इसे अफवाह करार दिया है.
शिवांगी और कुशाल ने सीरियल 'बरसातें' में साथ काम किया था. ऑनस्क्रीन उनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीता था.
कहा जाता है इसी शो के सेट पर उनका रियल में भी प्यार परवान चढ़ा था. हालांकि अफेयर की कपल ने कभी पुष्टि नहीं की.
शिवांगी और कुशाल टीवी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे हैं. एक्ट्रेस को सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेम मिला.
वहीं कुशाल को 'बेहद', 'एक हजारों में मेरी बहना है' से लाइमलाइट लूटी. वो 'बिग बॉस', 'खतरों के खिलाड़ी', 'नच बलिए' में भी दिखे.