2 MAY 2024
Credit: Instagram
टीवी टाउन से बड़ी खबर सुनने को मिली है. शो 'बरसातें- मौसम प्यार का' के लीड कपल शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के डेट करने की खबरें हैं.
न्यूज 18 ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि कपल एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस है. दोनों सगाई भी कर सकते हैं.
सूत्र के मुताबिक, शिवांगी और कुशाल सीरियल बरसातें के सेट पर प्यार में पड़े थे. तबसे दोनों एकसाथ हैं.
दोनों इस रिश्ते में सीरियस हैं और चाहते हैं इस रिलेशन को वे लोग नए मुकाम तक लेकर जाएं.
सूत्र ने कहा- शिवांगी और कुशाल सीरियल बरसातें के सेट पर एक दूसरे को पसंद करने लगे थे. अब वो डेट कर रहे हैं.
वो इस रिश्ते को आगे लेकर जाना चाहते हैं. दोनों जल्द ही सगाई करने की भी प्लानिंग कर रहे हैं.
शिवांगी-कुशाल प्राइवेट लोग हैं. वो अपने रिश्ते को पब्लिक की नजरों से बचाकर रखना चाहते हैं. उन्हें जब सही लगेगा तब रिलेशन कंफर्म करेंगे.
सीरियल बरसातें में कुशाल और शिवांगी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. ये शो अब ऑफएयर हो चुका है.
शिवांगी का नाम इससे पहले रणदीप राय संग जुड़ा था. हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते को नहीं माना. वही कुशाल एक्ट्रेस गौहर खान को डेट कर चुके हैं.