5 Oct 2024
Credit: Shivangi Joshi
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी, इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. भले ही आज वो बड़ी हीरोइन बन गई हों, लेकिन यहां तक पहुंच पाना उनके लिए आसान नहीं था.
शिवांगी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वो बता रही हैं कि जब इंडस्ट्री में उन्होंन कदम रखा था तो स्किन को लेकर उन्हें काफी चीजें सुननी पड़ी थीं.
शिवांगी ने कहा- मुझे पिंपल्स की समस्या थी. चेहरा पूरा मुंहासों से भरा रहता था. मेरे दिन बहुत खराब गुजरते थे. खुद को ही मैं देखना पसंद नहीं करती थी. मेरा दिल टूट जाता था.
"मुझे बहुत ज्यादा पिंपल्स होते थे. कई लोग बोलते थे कि ये हीरोइन बन गए है. टीवी में है. काम कर रही है, अपनी स्किन ट्रीट नहीं करवा सकती."
"वो एक प्वॉइंट पर इतना ज्यादा लोग बोलने लगे थे कि मुझे खुद से नफरत होती जा रही थी. लोग कहते थे कि इसको देखो और बाकी की एक्ट्रेसेस को देखो. वो भी तो मेकअप करती हैं, उनकी कितनी अच्छी स्किन है."
"मैं मुंबई के सारे डॉक्टर्स के पास गई. लोगों को ये नहीं पता था उस समय कि मैं क्या-क्या कर रही थी अपनी स्किन के लिए. मैंने दर्दनाक ट्रीटमेंट्स लिए, दवाएं खाईं, कुछ नहीं हुआ."
"मैंने घर के नुस्खे भी किए, वो मेरी उम्र थी, जहां मुझे पिंपल्स आ रहे थे. और वो नहीं ठीक हो रहे थे. फिर धीरे-धीरे चीजें ट्रैक पर आनी शुरू हुईं. पिंपल्स कम हुए. अब ये दिक्कत मुझे नहीं है."