25 July 2024
Credit: Instagram
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लाइमलाइट में आईं शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. नायरा के रोल में उन्हें बेहद पसंद किया गया.
सफलता के मुकाम पर खड़ीं शिवांगी ने भी सोशल मीडिया ट्रोलिंग झेली है. उन्हें पिंपल और स्किन इश्यूज को लेकर ट्रोल किया गया.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शिंवागी ने कहा- एक चीज की वजह से मेरा दिल टूट जाता था. मैं खुद को देखना पसंद नहीं करती थी. क्योंकि फेस पर ढेर सारे पिंपल थे.
मुझे पिंपल्स की दिक्कत थी. मेरी एक्ने-प्रोन स्किन है. कई लोग ये बोलते हैं अरे हीरोइन बन गई है, टीवी में है, काम कर रही है, अपनी स्किन नहीं ट्रीट करा सकती?
एक्ट्रेस ने बताया कि एक वक्त ऐसा आया जब उनके लिए ये सब झेलना काफी मुश्किल हो गया था. उन्हें दूसरी हीरोइनों से कंपेयर किया जाता था, जिनके पिंपल नहीं थे.
उन्होंने कहा- मैं मुंबई के सारे डॉक्टरों के पास चली गई थी. क्योंकि लोगों को नहीं पता मैं क्या-क्या कर रही थी पिंपल्स को ठीक करने के लिए.
मैं सब कुछ ट्राई किया. कई दर्दनाक ट्रीटमेंट्स भी लिए, दवाई ली, घरेलू नुस्खे इस्तेमाल किए. लेकिन मेरी वो उम्र थी, जब पिंपल ठीक नहीं हो रहे थे.
कभी कभी जब मैं सुबह उठती, मुझे पता होता था आज मुझे 2 पिंपल आ गए, अब क्या करूं? कई बार स्क्रीन के सामने मॉनिटर पर बस मेरे पिंपल ही दिखते थे.
सब अपने-अपने सजेशन देते थे. मुझे कंपेयर करते थे जिससे बुरा लगता था.अब शिवांगी ने अपनी स्किन को जैसी है वैसे स्वीकार कर लिया है.