25 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और बरसातें' की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी फैंस की फेवरेट हैं. लेकिन इंडस्ट्री में फेम पाने के बाद भी उन्हें बहुत-सी मुश्किलें झेलनी पड़ी हैं.
पिंकविला बिहाइन्ड द सक्सेस शो में बातचीत के दौरान शिवांगी से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी प्रोजेक्ट्स में कभी किसी प्रोजेक्ट्स से रिप्लेस किया गया है.
इसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'हां ये मेरे साथ हुआ है. मुझे दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए लिया गया था और मेरे ऑडिशन हुए थे. उन्हें मेरी परफॉरमेंस काफी पसंद आई थी और सबकुछ सेट हो गया था.'
'फिर अचानक से लास्ट मिनट में मुझे पता चला कि कोई और उस प्रोजेक्ट को कर रहा है. मैंने पूछा कि ये कब हुआ? तो उन्होंने कहा कि वो किसी की बेटी है.'
'अब उन्हें इस रोल में लिया जा रहा है. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती. लेकिन मुझे कहा गया था कि आप चाहें तो उनकी दोस्त का रोल कर सकती हैं.'
शिवांगी जोशी से पूछा गया कि ये प्रोजेक्ट कोई फिल्म थी या फिर शो. इसपर उन्होंने बताया कि ये एक बड़ा वेब शो था.
शिवांगी जोशी को पिछली बार टीवी सीरियल 'बरसातें- मौसम प्यार का' में नजर आई थीं. उनके साथ एक्टर कुशाल टंडन ने काम किया था.