28 July 2024
Credit: Instagram
मशहूर टीवी एक्टर साई केतन राव इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 में छाए हुए हैं. साई की सादगी फैंस को काफी पसंद आ रही है.
बिग बॉस हाउस के बाहर उनके रिलेशनशिप पर भी खूब बातें हो रही हैं. साई लंबे समय से सीक्रेटली टीवी एक्ट्रेस शिवांगी खेदकर को डेट कर रहे हैं.
शिवांगी शो में साई को सपोर्ट करने भी आई थीं. हाल ही में एक्टर ने 500 कैमरों के सामने शिवांगी के लिए अपनी मोहब्बत का इजहार किया. उन्होंने शादी करने का भी ऐलान किया.
एक ओर साई ने जल्द ही शादी करने का हिंट दिया. वहीं दूसरी ओर शिवांगी ने उनके और साई को रिलेशन को शॉकिंग बात कही है.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं साई को प्यार करती हूं, लेकिन सिर्फ एक दोस्त की तरह. मैंने और साई ने एक साथ करियर शुरू किया था, तो वहीं से हमारा कनेक्शन है.'
शिवांगी ने कहा कि उनके मन में साई के लिए कोई रोमांटिक फीलिंग नहीं है. एक्ट्रेस की इस बात ने फैन्स को शॉक से ज्यादा कंफ्यूज कर दिया है.
शिवांगी बाहर से साई को जिस तरह सपोर्ट कर रही हैं. उससे तो यही लगता है कि वो एक्टर के प्यार में हैं. अब उन्होंने साई को सिर्फ दोस्त क्यों बताया. इसकी वजह वही जानती हैं.