26 June 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में यूपी के औरैया की शिवानी कुमारी धमाल मचा रही हैं. उनका देसी अंदाज पसंद किया जा रहा है.
बीबी हाउस में शिवानी अपने साथ गांव की मिट्टी भी लेकर आई हैं. उनके मुताबिक, इस मिट्टी के साथ वो अपने गांववालों का प्यार लाई हैं.
लेकिन ये क्या... बीते एपिसोड शिवानी इस मिट्टी को खा रही थीं. आखिर ऐसी क्या मजबूरी हुई कि वो ऐसा करने लगीं. चलिए बताते हैं.
दरअसल, घर का राशन खत्म हो चुका है. खाने को घरवालों के पास कुछ नहीं बचा है. सभी भूखे पेट हैं. सबका हाल बेहाल है.
वे लोग फ्रूट्स और पानी पर जी रहे हैं. ऐसे में शिवानी जब भूख बर्दाश्त नहीं कर पाईं तो अपने साथ लाई गांव की मिट्टी खाने लगीं.
शिवानी को ऐसा करते देख बाकी घरवाले उन्हें टोकते हैं. सबने शिवानी से कहा ऐसा ना करें, बीमार पड़ जाएंगी.
अरमान मलिक ने शिवानी के हाथ से मिट्टी ली और सबके माथे पर मिट्टी का तिलक लगाने लगे. उन्होंने कहा ये हिंदुस्तान की मिट्टी है.
बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को डांट भी लगाई थी. घरवालों ने खाना भेजने की गुहार लगाई थी. इस कोशिश में सब इकट्ठा हुए थे.
आने वाले एपिसोड में राशन के लिए घरवालों को टास्क दिया जाएगा. इसके बाद ही घर में सब भरपेट खाना खा सकेंगे.