28 June 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस OTT सीजन 3 शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता और कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो चुके हैं.
इस बीच शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें एक्टर रणवीर शौरी और यूट्यूबर शिवानी घरवालों से माफी मांगते दिख रहे हैं.
वीडियो में रणवीर शौरी कान पकड़कर घर के चारो ओर घूमते-घूमते घरवालों से माफी मांगे रहे हैं.
इधर शिवानी रोते हुए बिग बॉस से कहती हैं कि 'मुझे कोई और सजा दे दो, मैं ये सजा नहीं कर पाऊंगी.'
शिवानी इतनी बुरी रोती हैं कि रोते-रोते वो बेहोश हो जाती हैं. इसके बाद अरमान उन्हें गोद में उठाकर मेडिकल रूम में ले जाते हैं.
शिवानी की बुरी हालत देखकर शो के कंटेस्टेंट्स भी परेशान हो जाते हैं. हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि शिवानी और रणवीर को किस बात की सजा मिली है.
फैन क्लब पर शो से जुड़ा एक और वीडियो शेयर किया गया है. इसमें अरमान और लवकेश काटरिया कहते दिख रहे हैं, 'हमें नहीं पता था कि हमारी वजह से इन्हें ऐसी सजा मिलेगी.'
'वरना हम कह देते कि हमारी विश पूरी करो ना करो, लेकिन इन्हें इस तरह की सजा नहीं मिलनी चाहिए.' अब पूरा मामला क्या है. वो एपिसोड स्ट्रीम होने पर पता चलेगा.
पर हां इतना जरूर कहा जा सकता है कि एक हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स घर के हालातों से परेशान हो चुके हैं.