4 July 2024
Credit: Jio Cinema Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 में यूपी की शिवानी कुमारी ने रौला मचा रखा है. बेधड़क शिवानी किसी से भी पंगा लेने से डरती नहीं हैं.
लड़ाई-झगड़ों के अलावा वो एंटरटेन भी करती हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जहां शिवानी ने शादी को लेकर बात की.
दीपक चौरसिया ने शिवानी से पूछा- वो कैसे लड़के से शादी करना चाहेंगी? जवाब में उन्होंने क्या कहा, चलिए जानते हैं.
शिवानी बोली- जो हमको समझे, मेरे काम को समझे, मेरे घर में कोई नहीं है उसको समझे. मैं जो भी काम करूं उसे पूरा सपोर्ट करे.
शिवानी से सना सुल्तान ने पूछा- अगर तुम किसी से बहुत मोहब्बत करती हो, लेकिन उस रिश्ते में सुकून नहीं होगा तो क्या तुम खुश रहोगी?
जवाब में शिवानी ने कहा- सुकून नहीं होगा, तो हम छोड़कर चले जाएंगे. मोहब्बत एकतरफ....
सना सुल्तान से भी दीपक चौरसिया ने यही सवाल किया. जवाब में उन्होंने कहा- उनके लिए प्यार तीसरे नंबर पर आता है. वो सुकून, इज्जत को पहले रखेंगी.
सना बोलीं- कोई ऐसा चाहिए जिसके साथ कुछ भी नहीं कर रही हूं, तो भी सुकून मिले. प्यार को मैं थर्ड कैटिगरी पर डालूंगी.