एक इवेंट में जाने के शोएब चार्ज करते हैं 17 लाख, बताया सच, बोले- 30 लाख से कम...

24 May 2024

Credit: Shoaib Ibrahim

टीवी के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम, आजकल फैमिली के साथ समय बिताना पसंद कर रहे हैं. शो तो अबतक इन्हें कोई ऑफर नहीं हुआ है, लेकिन यूट्यूब व्लॉग्स और इंटरव्यूज से ही ये काफी पैसा कमा रहे हैं.

शोएब कितनी लेते हैं फीस?

इसी के साथ शोएब कई बार इवेंट में भी जाते हैं, अगर उन्हें कोई ब्रैंड लॉन्च के एंडॉर्समेंट के लिए बुलाता है तो. क्या आप जानते हैं कि शोएब एक इवेंट के 17 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

ऐसा हमारा नहीं, बल्कि रिपोर्ट्स का कहना है. हालांकि, हाल ही में जब शोएब, मिस्टर फैजू के लॉन्ग ड्राइव चैट शो में आए तो उन्होंने इस बात से एतराज जताया.

शोएब ने बताया कि वो एक इवेंट के 17 लाख तो नहीं, बल्कि जो मिल जाए वो कमा लेते हैं. मतलब इतना भी कम पैसा चार्ज नहीं करते कि उनकी वैल्यू उसमें घट जाए.

इसपर फैजू ने कहा कि भाई, 17 लाख नहीं, 30 लाख रुपये चार्ज करते हैं. शोएब ने हामी भरते हुए कहा- 30 लाख रुपये मिल जाए तो अच्छा है, लेकिन कम पैसों में भी मैं किसी इवेंट में नहीं जाता हूं. 

"अल्लाह ने इतना दिया है और पूरा दिया है. परिवार के लिए मुझे काम करना होगा. लेकिन अभी मैं लाइफ में सेटल हूं. रुहान भी बड़ा हो रहा है."

बता दें कि शोएब को आखिरी बार डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में देखा गया था. ये ट्रॉफी जीतने के काफी करीबव थे, लेकिन जीत नहीं पाए.