क्यों हुई शोएब की हालत खराब? दीपिका की फूली सांसें, बोलीं- ये मुश्किल...

14 July 2024

Credit: Shoaib Ibrahim

टीवी के पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम अपने यूट्यूब व्लॉग से फैन्स को एंटरटेन रखते हैं. हर दूसरे दिन एक नया व्लॉग डालते हैं, जिसमें उनका डेली रूटीन होता है. 

शोएब-दीपिका की हालत खराब

इस बार शोएब ने दिखाया कि दीपिका कक्कड़ ने उनकी स्किन की कैसी देखभाल की. एक्टर से आइस कोल्ड वॉटर फेस बाथ भी कराया. 

शोएब के लिए बर्फीले पानी में फेस को थोड़ी देर के लिए डालकर रखना बहुत मुश्किल था. दीपिका शूट कर रही थीं और शोएब के एक्स्प्रेशन्स पर हंस रही थीं. 

शोएब ने बताया कि आइस कोल्ड वॉटर में फेस डालकर रकना इसलिए मुश्किल है, क्योंकि ये काफी ठंडा है. आप सांस नहीं ले पाते हैं. 

ऐसे में फेस को हाफ एक बारी में और हाफ दूसरी बारी में डिप करें, जिससे आप सांस भी ले पाएंगे और आइस कोल्ड वॉटर थेरेपी भी फेस की हो जाएगी. 

फिर जब दीपिका की बारी आई तो उनसे ये नहीं हुआ. वो जैसे ही आइस वॉटर में फेस डिप करतीं, उन्हें हंसी आने लगती. वो भी सांस नहीं ले पा रही थीं. 

बाद में जब दोनों ने ये कर लिया तो बताया कि ये असल में फेस और स्किन के लिए काफी फायदेमंद है. चेहरा ग्लो करता है और स्किन टाइट रहती है.