20 Feb 2024
Credit: Shoaib Ibrahim
दीपिका कक्कड़ के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों 'झलक दिखला जा' में अपने डांस से धमाल मचा रहे हैं.
शोएब फिनाले वीक में पहुंच चुके हैं और फैंस से अपील कर रहे हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोट्स दें, ताकि वो शो की ट्रॉफी जीत जाएं.
शोएब की डांसिंग जर्नी में उनका पूरा परिवार उन्हें सपोर्ट कर रहा है. पत्नी दीपिका कक्कड़ हर हफ्ते 'झलक दिखला जा' के सेट पर लजीज पकवान बनाकर भेजती हैं.
दीपिका कभी 10 किलो बिरयानी, कभी जरदा तो कभी शीर खुरमा और खीर बनाकर सभी जजेस के लिए भेजकर उन्हें इंप्रेस करती हैं.
लेकिन लगता है कि जजेस को बिरयानी-खीर खिलाने का शोएब को इस हफ्ते ज्यादा फायदा नहीं मिला, क्योंकि शोएब को मिले नंबर्स से उनके पिता खुश नहीं हैं.
अपने नए व्लॉग में शोएब अपने पिता से पूछते दिखे कि उन्हें उनका डांस कैसा लगा? शोएब के पिता बोले-डांस तो बहुत अच्छा था, लेकिन जजेस ने नंबर्स बहुत कम दिए हैं. ऐसे में शोएब बात को संभालते हुए कहते हैं- अरे कोई बात नहीं.
शोएब ने पिता से कहा- बस दुआ करो...बाकि ऊपर वाला मालिक है. इसपर एक्टर के पिता बोले कि वो उनके जीतने के लिए दुआ कर रहे हैं.
घरवालों से मिल रहीं दुआओं और सपोर्ट के बाद शोएब इब्राहिम झलक दिखला जा की ट्रॉफी जीत पाते हैं या नहीं, ये भी जल्द पता चल जाएगा.