अमिताभ के डुप्लीकेट फ‍िरोज के जाने से दुखी शोएब, RAFAH के ल‍िए मांगी दुआ

30 May 2024

Credit: Instagram

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं. उन्हें हमेशा से ही फैन्स का बेशुमार प्यार मिलता आया है.

शोएब के दोस्त की मौत

इसलिये शोएब-दीपिका अपने Vlog के जरिये फैन्स से डेली लाइफ की अपडेट शेयर करते रहते हैं. करीब एक हफ्ते बाद एक्टर ने यूट्यूब पर नया वीडियो शेयर किया है.

शोएब कहते हैं कि 'मैं एक हफ्ते बाद Vlog बना रहा हूं. आप में से कुछ लोगों को शायद नहीं पता होगा कि मेरे बहुत करीबी और खास दोस्त फिरोज खान (अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट) का निधन हो गया है.'

'23 तारीख को उन्हें हार्ट अटैक आया था. मैं फैजू के साथ शूट करके लौट रहा था तभी मुझे इंतकाल की खबर मिली. इसके बाद से मेरा मन दुखी है.'

'कुछ करने का मन नहीं हो रहा था. आप सब प्लीज उनके लिये दुआ करिये. उन्हें दुआओं में याद करें. इसलिये व्लॉग नहीं बनाया. पुराने वीडियो जो शूट किये, उसे आपके साथ शेयर कर रहा हूं.'

इसके बाद शोएब ने बताया कि रुहान ने पहली बार उन्हें अब्बा कहा था. इसलिये उन्होंने बेटे को फरारी कार तोहफे में दी.

कुछ दिन पहले ही दीपिका ने यूट्यूब पर अपने चार साल पूरे किये थे. इस खुशी के मौके पर एक्टर ने उन्हें एक बुके गिफ्ट किया. 

अंत में शोएब ने कहा कि 'आप सब राफा के लिये भी दुआ करें. मैं एक फ्रेश वीडियो के साथ जल्द ही आप से मिलूंगा.'

पूरी बातचीत के दौरान शोएब के चेहरे पर अपने को खोने की उदासी दिखी. फैन्स उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दे रहे हैं.