दीपिका को मां बने हुआ 1 साल, 'रुहान की मम्मी' को शोएब ने दिया कीमती तोहफा, बोले- ये तुम...

29 June 2024

Credit: Social Media

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की शादी को 6 साल हो चुके हैं. बीते साल ही कपल ने रुहान का स्वागत किया था. रुहान प्रीमैच्योर बेबी थे, पर अब वो पूरी तरह फिट हैं.

दीपिका को मिला गिफ्ट

दीपिका को मां बने एक साल हो चुका है और इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए शोएब ने एक्ट्रेस को कीमती तोहफा दिया है. उन्होंने सोने के झुमके और स्विटजरलैंड का वेकेशन पैकेज दीपिका को दिया है. 

अपने व्लॉग में शोएब ने दीपिका को दिए इस सरप्राइज का खुलासा किया. कुछ दिनों पहले शोएब और दीपिका ने रुहान का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

इस दौरान रुहान को जो गिफ्ट्स मिले, सभी लोग मिलकर वो खोल रहे थे. वीडियो के आखिर में शोएब ने दीपिका को सरप्राइज देते हुए एक गिफ्ट दिया.

उन्होंने कहा कि दीपिका को मां बने एक साल हो चुका है और वो मदरहुड पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं. ऐसे में मेरा फर्ज बनता है कि मैं दीपिका को एक कीमती तोहफा दूं जो वो डिजर्व करती हैं.

शोएब पहले तो दीपिका को गोल्ड के कस्टमाइज्ड झुमके देते हैं. जो एक्ट्रेस को बहुत पसंद आते हैं. इसके बाद वो शोएब से खुद ही स्विटजरलैंड की ट्रिप मांगती हैं. 

दीपिका का कहना होता है कि वो  सफोकेट महसूस करती हैं और कहीं दूर कम से कम 15 दिनों के लिए घूमने जाना चाहती हैं. उन्हें डिस्ट्रैक्शन की जरूरत है.