21 July 2024
Credit: Dipika Kakar
टीवी का पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अक्सर ही यूट्यूब पर व्लॉग्स शेयर कर फैन्स को लाइफ अपडेट देते नजर आते हैं.
पर इस बार कुछ अलग ही हुआ है. दीपिका ने पति शोएब के अफेयर के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शोएब की एक फोटो शेयर की.
इस फोटो में शोएब मोबाइल पर बिजी नजर आ रहे हैं. दीपिका ने फोटो कैप्शन में लिखा- मेरी सौतम के साथ बहुत बिजी हैं. इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी बनाई.
दरअसल, दीपिका ने शोएब की ये फोटो मजाकिया तौर पर अपलोड की. कैप्शन भी मजाकिया तौर पर ही डाला. एक्ट्रेस जानती हैं कि शोएब उनके लिए कितने लॉयल हैं.
दोनों का एक प्यार सा बेटा भी है, जिसका नाम रुहान है. वो बीते महीने ही एक साल के हुए हैं. इस मौके को दोनों ने काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया था.
दीपिका की इस पोस्ट को फैन्स गलत समझ रहे हैं. शोएब न तो दीपिका को धोखा दे रहे हैं और न ही वो किसी के साथ अफेयर में हैं. दीपिका ने ये फोटो टाइमपास के लिए डाली है.
बता दें कि शोएब कई प्रोजेक्ट्स को लेकर मेकर्स संग बातचीत में बिजी हैं. वहीं, दीपिका का अभी टीवी पर कमबैक देखने को नहीं मिलेगा. वो ब्रेक पर ही हैं.