शोएब ने दीपिका से की शादी, परिवार वालों को था दूसरे धर्म से ऐतराज? बताया सच

24 May 2024

Credit: Shoaib Dipika

साल 2011 से 2013 तक शोएब इब्राहिम ने 'ससुराल सिमर का' सीरियल किया था. 500 एपिसोड करने के बाद उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया था. 

दूसरे धर्म में की शोएब ने शादी

दीपिका संग शोएब की दोस्ती इसी सीरियल के दौरान हुई थी. फैन्स भी दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को बहुत पसंद करते थे. पर जब शोएब ने सीरियल छोड़ा तो दीपिका से वो अलग नहीं हो पाए.

शोएब और दीपिका, दोनों को समय के साथ रिएलाइज हुआ कि उन्हें जिंदगीभर साथ रहना है. फिर साल 2015-16 तक दोनों ने एक-दूजे को प्यार का इजहार किया.

साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली. दीपिका आज शोएब के परिवार के साथ बहुत खुश हैं. दोनों का एक बेटा है रूहान जो एक साल का होने वाला है. 

जब शोएब ने दीपिका से शादी को लेकर घर में बात की तो न तो उनकी अममी और न अब्बा को एतराज था. अम्मी का कहना था कि हम तुम्हारी मां हैं. तुम्हारी आंखों में दीपिका के लिए प्यार देखा है.

"पापा ने भी अग्री किया था. वहीं, दीपिका के परिवार में भी किसी ने आपत्ति नहीं जताई थी. उनका कहना था कि बच्चों की खुशी में ही उनकी खुशी है."

ये सारी बातें शोएब ने हाल ही में मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख के चैट शो 'लॉन्ग ड्राइव' में बताई. फैन्स शोएब और उनके परिवार के लिए खुशी जाहिर कर रहे हैं.