शाहरुख के गानों पर शोएब ने उड़ाया गर्दा, फैंस बोले- अब 'झलक' की ट्रॉफी घर ले आओ

1 March 2024

Credit: Instagram

बस 1 दिन का इंतजार और फिर झलक दिखला जा 11 का विनर सबके सामने होगा. टॉप 5 फाइनलिस्ट के बीच जबरदस्त टक्कर होने वाली है.

शोएब का फिनाले एक्ट

शोएब इब्राहिम, मनीषा रानी, श्रीराम, धनश्री और अद्रिजा के बीच ट्रॉफी को लेकर मुकाबला होने वाला है.

शोएब के फिनाले एक्ट को सोनी टीवी के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है. उन्होंने किंग खान के गानों पर एक्ट किया है.

शोएब को पहले दिन से झलक दिखला जा का शाहरुख खान कहा गया है. ऐसे में उन्होंने फिनाले एक्ट में शाहरुख के गाने पर परफॉर्म कर फैंस को ट्रीट दी है.

एक्टर ने बादशाह और जवान के गानों पर डांस किया. उनका स्वैग से लेकर लुक सबकुछ जबरदस्त दिखा.

शोएब की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के बाद फैंस का उनसे बस यही कहना है- जल्दी से अब ट्रॉफी भी घर लेकर आ जाओ.

यूजर्स का कहना है- ट्रॉफी तो बस शोएब ही जीतेंगे. एक ने लिखा- शोएब भाई विनर बन चुके हैं.

कमेंट्स में मनीषा रानी और शोएब के फैंस के बीच फिर जंग शुरू हो गई है. मनीषा के फैंस ने शोएब को अनडिजर्विंग बताया है.

अब शो की ट्रॉफी कौन उठाता है ये तो फिनाले एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. वैसे आपका फेवरेट कौन है?