27 Jan 2025
Credit: Instagram
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन दिनों लगातार सुर्खियों में है, लेकिन रियलिटी शो में काम करना आसान नहीं होता. इसके लिए दिन रात एक करना पड़ता है.
दीपिका कक्कड़ इन दिनों मास्टरशेफ में भाग ले रही हैं. उनके पति शोएब इब्राहिम भी कई रियलिटी शो करते रहे हैं.
शोएब इब्राहिम ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि नच बलिए 8 के दौरान, वो सेट पर थक कर धड़ाम से गिर पड़े थे.
वह कहते हैं, 'उस समय में सुबह 7 बजे शूट के लिए निकलता था. इसके बाद रात के 3 बजे तक शूट करता रहता था.'
शोएब आगे कहते हैं, 'पहले सीरियल की शूटिंग करता था. इसके बाद नच बलिए के सेट पर पहुंचता था.'
वहीं दीपिका कहती हैं कि एक बार हम गोविंदा के गाने पर डांस शूट कर रहे थे. शोएब इतना थक गए थे कि डांस करते-करते स्टेज पर गिर गए.
शोएब कहते हैं 'दो-दो शूट, एक साथ काम करना मुश्किल होता है, एनर्जी बिल्कुल नहीं बचती.