25 May 2024
Credit: Shoaib Ibrahim
शोएब इब्राहिम आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंच पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान सफर नहीं रहा. शोएह ने अपनी जर्नी के बारे में फैजल शेख के चैट शो में बताया.
शोएब ने कहा- मेरा जन्म उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव मौदहा में हुआ. लेकिन मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं. पापा की नौकरी वहां थी. मैंने वहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
"पर पढ़ाई में मैं अच्छा नहीं था. मैंने इंजीनियरिंग पूरी नहीं की. अम्मी की हमेशा से ख्वाहिश रही कि उन्हें मैं टीवी पर दिखूं. पापा सिंगिंग में अच्छे थे, लेकिन मैं नहीं."
"इसलिए सिंगिंग कैंसिल हुई. उस समय भोपाल में एक्टिंग से ज्यादा मॉडलिंग चलती थी. पर मॉडलिंग के लायक मेरी हाइट नहीं थी. 1-2 शो किए, लेकिन कुछ जमा नहीं."
"साल 2008 में मैंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए ऑडिशन दिया था. मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. बहुत बुरा लगा था. बहुत दिल पर मैंने वो लिया था."
"मैंने पापा को कहा, मैं इंजीनियरिंग करूंगा, मुंबई में नौकरी करूंगा. जब ऑडिशन देने जाता तो वो लोग मेरे से पैसे मांगते 20-25 हजार रुपये. मैं मना कर देता था."
"मैं 6 सेमेस्टर में था. मेरे पास जिम वाले का फोन आया. उन्होंने बताया कि मुंबई से कुछ लोग आ रहे हैं ऑडिशन के लिए. लेकिन तब तक मैं ऑडिशन दे-देकर थक चुका था."
"जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा था, उनका मेरे पास फिर फोन आया. मैंने कहा कि मैं थक चुका हूं ऑडिशन देकर कुछ नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि एक बार दे तो सही. मैंने 100-100 रुपये में अपनी दो फोटोज क्लिक कराईं और ऑडिशन के लिए गया."
"मैंने ऑडिशन दिया. पवन सर मुझे दिए. 'पलकों की छांव' में मुझे शो मिला. डेढ़ महीने बाद मुझे कन्फर्मेशन की कॉल आई. मुंबई बुलाया."
"फ्लाइट की टिकट के लिए पैसे नहीं थे. ट्रेन में टिकट कन्फर्म नहीं हुआ था. मैं और पापा खड़े-खड़े पंजाब मेल से मुंबई आए. तभी से मेरी जर्नी की शुरुआत हुई. आज मुंबई में दो घर हैं. लाइफ अच्छी है."