17 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की फेमस होने का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. भोपाल से आए शोएब ने बहुत गरीबी के दिन देखे हैं. अब उनकी किस्मत एकदम बदल गई है.
शोएब ने अपना बचपन भोपाल में बिताया था. अपने पुराने घर की झलक उन्होंने अपने नए वीडियो में दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे एक बाबा की दुआ के चलते उनकी किस्मत पलटी और आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
नए वीडियो में शोएब इब्राहिम को भोपाल के अपने पुराने घर में देखा जा सकता है. उस घर में कुछ कुर्सियां, एक सोफा और पुराना सामान पड़ा है. एक्टर बताते हैं कि बचपन में वो इस घर में रहते थे.
घर के हाल बहुत अच्छे न होने की वजह से पर्दा लगाकर फोटो खींची जाती थीं. शोएब ने बताया कि उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद वो अपने घर की दीवान पर बैठकर आराम कर रहे थे.
उनके दरवाने पर एक फकीर मांगने आए थे. ऐसे में शोएब लंगड़ाते हुए फकीर के पास गए और उसे 10 रुपये दिए थे. इसके बाद फकीर ने कहा था कि मुझे एक सूट सिल्वा दो.
शोएब ने कहा कि उन्होंने फकीर से तब बोला था कि उनके पास और कुछ नहीं है. तब फकीर ने उन्हें दुआ देते हुए पड़ोसी का बड़ा घर दिखाया और कहा था कि तेरा घर इससे भी बड़ा होगा. इसके एक महीने बाद उन्हें अपना टीवी शो मिला था.
उन्होंने अपने शो 'पलकों की छांव में' में काम करना शुरू किया और आज बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं. शोएब इब्राहिम के पास मुंबई में बड़ा और आलीशान घर है, जिसमें वो अपने परिवार और बीवी-बच्चे के साथ रहते हैं.
'ससुराल सिमर का' सीरियल से शोएब को पहचान मिली थी. इसी शो पर वो अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ से भी मिले. 'अंजनी', 'इश्क में मरजावां' जैसे शोज में उन्हें देखा जा चुका है.