1 साल के होने वाला हैं रुहान, करोड़ों का गिफ्ट देंगे शोएब, दीपिका बोलीं- कोई जरूरत नहीं

19 May 2024

क्रेडिट- शोएब इब्राहिम

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अभी तो स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन जल्द ही एक्टर कमबैक करेंगे, ये दोनों ने फैन्स से वादा किया है. 

शोएब लेंगे कन्वर्टिबल गाड़ी

शोएब, हर दूसरे दिन यूट्यूब पर अपना एक नया व्लॉग डालते हैं. इसमें वो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के कुछ अपडेट्स देते नजर आते हैं. 

इस बार शोएब ने जो व्लॉग अपलोड किया है, उसमें वो बता रहे हैं कि काफी दिनों से दीपिका और उनका डायट चल रहा है. डिलीवरी के बाद का वजन एक्ट्रेस कम करने की कोशिश कर रही हैं. 

जल्द ही दीपिका फिट नजर आएंगी, ऐसा शोएब ने अपने सभी फैन्स से वादा किया है. पर हफ्ते में दोनों ने ही मिलकर एक चीट डे भी रखा है, जिसमें वो कुछ भी अपनी पसंद का खा सकते हैं. 

ऐसे में वीकेंड पर शोएब, दीपिका और रुहान को लेकर मुंबई दर्शन के लिए गए. होटल में खाना खाया, बग्गी राइड ली और घर लौटे. 

शोएब ने रुहान से कहा कि वो जल्द ही एक साल के होने वाले हैं. अगर बग्गी राइड में वो नहीं रोए तो वो उन्हें कन्वर्टिबल गाड़ी तोहफे में देंगे. 

इसपर दीपिका ने मना किया तो शोएब नहीं माने. उन्होंने कहा कि कन्वर्टिबल गाड़ी तो घर में आकर रहेगी. उसके लिए हम प्लानिंग करेंगे.