17 June 2024
Credit: Instagram
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का बेटा रुहान जल्द 1 साल का होने वाला है. वो घर में सबका लाडला है.
रुहान को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. लेकिन कई लोग हैं जो बच्चे को ट्रोल करने से बाज नहीं आते.
दीपिका-शोएब को भी अक्सर ट्रोलिंग झेलनी पड़ती है. हेटर्स उनके नन्हे राजकुमार को भी काफी भला बुरा कहते हैं.
कपल ने कई बार इस पर नाराजगी जताई है. लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं. हाल ही में इंस्टा पर Q&A सेशन में शोएब ने इस पर रिएक्ट किया है.
एक फैन ने उनसे पूछा- रुहान के लिए सब लोग गलत गलत कमेंट्स करते हैं. आपको सख्त एक्शन लेना चाहिए. अल्लाह की नेमत है जैसी भी है हमें कुबूल है.
शोएब ने जवाब में कहा- जैसा कि मैं कहता हूं पब्लिक फिगर होने के फायदे भी हैं नुकसान भी. लोगों का दुनिया के हर कोने से प्यार मिलता है.
नुकसान है कि आपको नफरत भी मिलती है. कई लोग कुछ भी बोलते हैं. मेरे परिवार को लेकर और रुहान को बुरा बोलते हैं.
जो शख्स एक छोटे से बच्चे को गलत बोल सकता है उससे आप क्या ही उम्मीद रखोगे. वो इंसान बैठा ही इसलिए है कि आप उसे रिएक्शन दो ताकि उसे हाइप मिले.
इन सभी चीजों को इग्नोर करना चाहिए. सोशल मीडिया पर कोई भी कुछ भी बोल सकता है. किसको जवाब दोगे. अफवाह को उड़ने दो.