ईद पर तीसरी पत्नी संग रोमांटिक हुए क्रिकेटर शोएब मलिक, मनाया जश्न, बांहों में आए नजर

2 Apr 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी तीसरी पत्नी सना जावेद संग लाइफ के हर मोमेंट को एन्जॉय कर रहे हैं.

पत्नी संग शोएब की ईद

Credit: Credit name

शोएब और सना ने अब एक दूसरे संग खास अंदाज में ईद का जश्न मनाया. ईद पर शोएब पत्नी संग रोमांटिक होते भी दिखाई दिए.

Credit: Credit name

सना जावेद ने अपने ईद सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है. एक्ट्रेस ने पति शोएब मलिक संग कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.

Credit: Credit name

ईद सेलिब्रेशन की तस्वीरों में शोएब मलिक और सना जावेद एक दूसरे की बांहों में दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे. 

Credit: Credit name

सना और शोएब की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है. दोनों को साथ में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वो एक दूसरे की कंपनी कितनी ज्यादा एन्जॉय करते हैं. 

Credit: Credit name

सना जावेद ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- ईद...साथ ही हार्ट इमोजी भी बनाई. सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें छाई हुई हैं. 

Credit: Credit name

बता दें कि सना जावेद से शोएब मलिक ने तीसरी शादी की है. शोएब मलिक का दो बार तलाक हो चुका है. 

Credit: Credit name