12 March 2024
Credit: Social Media
मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और क्रिकेटर शोएब मलिक की दूसरी पत्नी सना जावेद के फैंस इस समय काफी निराश हैं.
दरअसल, शोएब मलिक की नई दुल्हन सना जावेद को पाकिस्तान के पॉपुलर गेम शो 'जीतो पाकिस्तान' के नए सीजन के होस्ट की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है.
10 मार्च को पाकिस्तानी चैनल Ary Digital ने अनाउंस किया कि अब 'जीतो पाकिस्तान' शो के नए सीजन में सना जावेद की जगह फेमस एक्ट्रेस कुब्रा खान नजर आएंगी.
अब सना जावेद की जगह कुब्रा खान शो को होस्ट करती दिखेंगी. कुब्रा खान ने भी वीडियो शेयर करके शो का हिस्सा बनने पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. कुब्रा ने बताया कि वो इस्लामाबाद ड्रैगन की नई कैप्टन होंगी.
वहीं, दूसरी ओर सना जावेद के शो से बाहर होने की वजह क्रिकेएटर शोएब मलिक संग उनकी शादी को बताया जा रहा है, क्योंकि दूसरी शादी के बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
बता दें कि जिस शो से सना जावेद को हटाया गया है, वो उसी शो पर शोएब मलिक से पहली बार मिली थीं. इसी शो से दोनों की नजदीकियां बढ़ी थीं.
ऐसे में शादी के बाद कपल की ट्रोलिंग को देखते हुए सना जावेद को शो से बाहर करने का फैसला लिया गया है.
हालांकि, सना के फैंस उन्हें शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं. वैसे इस बारे में आपका क्या कहना है?