4 NOV
Credit: Instagram
पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर उमैर जसवाल बीते साल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे. उनका तलाक और दूसरी शादी सुर्खियों में रही.
उमैर क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी और एक्ट्रेस सना जावेद के एक्स हसबैंड हैं. तलाक के बाद वो भी दूसरी शादी कर सैटल हो चुके हैं.
सना और उमैर की शादी 2020 में हुई थी. महज 3 साल बाद उनका रिश्ता टूटा. अब एक टॉक शो में उन्होंने दूसरी शादी पर बात की है.
उमैर ने बताया कि दूसरी शादी के बाद लाइफ खूबसूरत कट रही है. वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं.
एक्टर ने कहा- भगवान बहुत दयालु है. वो आपको एक जर्नी से लेकर जाता है, आपको सही जगह पर खड़ा करता है.
जब आप उस सही जगह पहुंचते तो तब महसूस करते हो कि वो पूरी जर्नी आपको यहां तक लाने के लिए थी.
तब आप उस समय और जगह की कद्र करते हो. तलाक के बाद कई लोग मुझसे जुड़े, जो मेरे फैंस नहीं थे वो भी.
दुनियाभर के लोग मेरी चिंता कर रहे थे. मैं सबको यही कहता था कि भगवान का यही प्लान था, अब वो मुझे देखकर खुश हैं.
शादी की अनाउंसमेंट की एक फोटो शेयर कर लोगों ने जो प्यार दिया उससे मैं अभिभूत हूं. खुशी है लोग मुझे इतना प्यार देते हैं, पसंद करते हैं.
पत्नी की पहचान पूछी गई तो उन्होंने कहा- लोग दूसरों की पर्सनल लाइफ से ओब्सेस्ड हैं. प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करनी चाहिए. अभी काम पर फोकस करना चाहता हूं.