11 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
पाकिस्तान के फेमस क्रिकेटर शोएब मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी तीसरी पत्नी और एक्ट्रेस सना जावेद प्रेग्नेंट हैं.
सोशल मीडिया पर शोएब और सना को की बार रोमांटिक होते देखा जाता है. दोनों की जोड़ी बहुत से यूजर्स को खास पसंद नहीं है. हालांकि फैंस अक्सर उनपर नजर बनाए रहते हैं.
अब सना जावेद की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई हैं. असल में सोशल मीडिया पर सना की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि सना मां बनने वाली हैं.
ये वीडियो पाकिस्तानी एक्टर फहद मुस्तफा के शो 'जीतो पाकिस्तान' का है. यहां सना जावेद बतौर गेस्ट पहुंची थीं. शो के दौरान दो कंटेस्टेंट कुछ खाते नजर आए, जिन्हें देखकर सना को उल्टियां आ रही हैं.
खाना देख सना जावेद का मन खराब हो रहा है. उन्हें एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि उन्हें उल्टी जैसा मन हो रहा है. ऐसे में यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि सना प्रेग्नेंट हो सकती हैं.
प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में महिलाओं का जी मिचलाता है और उल्टी होती है. यही चीज यूजर्स भी सोच रहे हैं कि सना जावेद के रिएक्शन के पीछे उनकी प्रेग्नेंसी हो सकती है.
सना जावेद और शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में निकाह किया था. दोनों की अपने पार्टनर्स सानिया मिर्जा और उमेर जयसवाल को छोड़ अपने रिश्ते की शुरुआत करने पर आलोचना हुई थी.