17 NOV 2024
Credit: Instagram
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य का वेडिंग कार्ड सामने आया, जहां संस्कृति और ट्रेडिशन का संगम देखने को मिला.
शोभिता-नागा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस बीच, उनकी शादी की तारीख और वेडिंग कार्ड की फोटो भी वायरल हो गई है.
इसके साथ मेहमानों को भेजे जाने वाले गिफ्ट की झलक भी दिखी. कपल हैदराबाद में 4 दिसंबर को शादी करने वाला है.
कहना गलत नहीं होगा कि शादी का फंक्शन संस्कृति और परंपरा से भरपूर होगा और शादी के कार्ड की एक झलक ने इसे सही साबित कर दिया है.
कार्ड पर, शादी की तारीख 4 दिसंबर, 2024 छपी दिखी, साथ ही होने वाले पति-पत्नी के नाम के साथ परिवार की डिटेल्स भी छपे थे.
पेस्टल पैलेट में बने इस कार्ड में लटकी हुई मंदिर की घंटियां, पीतल के लैंप, बैकग्राउंड में एक मंदिर, हरियाली और केले के पत्ते सहित एक सफेद गाय का प्रिंट था.
बता दें, कार्ड के साथ मेहमानों के लिए गिफ्ट से भरी बाल्टी भी भेजी गई. बाल्टी इक्कत-मुद्रित कपड़े, चमेली की एक माला और कई सामानों से भरी हुई थी.
शादी का निमंत्रण इतना प्यारा लग रहा है कि इसे देखकर ही समझ आ रहा है इनकी शादी में सबकुछ कितना शांत और ट्रेडिशनल होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शोभिता और नागा हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में फेरे लेंगे, इस स्टूडियो की स्थापना नागा के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी.