20 अरब में बनीं इस जापानी फ‍िल्म की पूरी दुनिया में चर्चा, जानें कहां देखें, क्यों है खास

16 SEPT

Credit: X/Reuters/AP

अमेरिकन सीरीज शोगुन ने एमी अवॉर्ड्स 2024 में 18 अवॉर्ड्स जीत कर रिकॉर्ड कायम कर लिया है. लेकिन क्या है इस सीरीज की कहानी, कौन हैं किरदार? आइये आपको बताते हैं. 

शोगुन का लहराया परचम

भले ही शोगुन है अमेरिकन सीरीज है लेकिन इसकी कहानी जापानी एरा में बुनी गई है, और इसकी मेजर स्टार कास्ट भी जापानी है. ये जापानी भाषा में बनी पहली सीरीज है जिसने बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड जीता है. 

25 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई शोगुन को 18 एमी अवॉर्ड्स मिले हैं. इसकी कहानी जेम्स क्लेवेल के नॉवल 'शोगुन' पर बेस्ड है.

कहानी में एक जांबाज नाविक जॉन ब्लैकथोर्न है, जो हादसे का शिकार होकर पहली बार जापान पहुंचता है, और इसी देश को होकर रह जाता है. 

वहीं एक पावरफुल शख्स लॉर्ड तोरानागा की भी कहानी दिखाई है जो अपने पॉलिटिकल राइवल्स से जूझ रहा है. साथ है लेडी मारिको, जो तोरानागा की गुलाम है. उसे पिता का अधूरा काम पूरा करना है.

लेडी मारिको का कैरेक्टर Anna Sawai ने निभाया है. उन्हें इसके लिए 'बेस्ट एक्ट्रेस' का अवॉर्ड मिला है. वो एशियाई मूल की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ये सम्मान मिला.

वहीं लॉर्ड तोरानागा का रोल Hiroyuki sanada ने निभाया है, जो इस सीरीज के प्रोड्यूसर भी हैं. एक्टर पहली बार इस सीरीज से प्रोड्यूसर बने हैं और खूब अवॉर्ड बटोरे.

Cosmo Jarvis ने ब्लैकथोर्न की भूमिका निभाई है, जो ब्रिटिश मूल के एक्टर हैं, और परसुएशन, लेडी मैकबेथ और काल्म विद हॉर्सेज जेसी कई फिल्में-सीरीज कर चुके हैं.

शोगुन सीरीज FX के बैनर तले बनी अब तक की सबसे महंगी सीरीज मानी जा रही है. इसका बजट लगभग 250 मिलियन डॉलर यानी 20 अरब 96 करोड़ 21 लाख 37 हजार तक का है.

वैसे मानना पड़ेगा, मेकर्स को इसका पूरा मुनाफा वसूल भी हुआ है. शोगुन अमेरिका, कनाडा, जापान से लेकर दुनियाभर के कई देशों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बनकर उभरी है, भारत में इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.