गोदभराई पर एक्ट्रेस ने लगाए ठुमके, देखता रह गया पति, शादी के 3 साल बाद बनेगी मां

5 Oct 2024

Credit: Shraddha Arya

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या मां बनने वाली हैं. शादी के 3 साल बाद अपने फैन्स को वो खुशखबरी देंगी. पति राहुल नागल संग श्रद्धा ने गोदभराई सेरेमनी एन्जॉय की.

श्रद्धा आर्या की हुई गोद भराई

इस सेरेमनी में श्रद्धा ने अपने सभी दोस्तों को इनवाइट किया था. सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जो फैन्स के बीच चर्चा में भी हैं.

श्रद्धा ने गोद भराई में पिंक और गोल्डन साड़ी पहनी थी. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वो नजर आईं. पति राहुल ने ऑफ व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना था.

श्रद्धा को बेस्टफ्रेंड धीरज धूपर ने कीमती तोहफा दिया. साथ में पत्नी और बच्चा भी नजर आया. धीरज ने गले लगाकर श्रद्धा को प्रेग्नेंसी की बधाई दी. 

बता दें कि श्रद्धा ने कुछ समय पहले ही प्रेग्नेंसी की न्यूज फैन्स को दी थी. एक वीडियो के जरिए उन्होंने ये खुशखबरी शेयर की थीं. 

सोशल मीडिया पर श्रद्धा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो साड़ी और बेबी बंप पकड़कर ठुमके लगाती दिख रही हैं.

पास खड़े पति ने उन्हें पकड़ा हुआ है. और निहार रहे हैं. फ्रेंड्स, श्रद्धा का वीडियो बना रहे हैं. गोद भराई सेरेमनी में श्रद्धा काफी खुश नजर आईं.