एक्ट्रेस की गोद में खेलेगा नन्हा मेहमान, शादी के 3 साल बाद बनेगी मां, दिखाई होने वाले बेबी की झलक

15 Sep 2024

Credit: Shraddha Arya

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुंडली भाग्य' से घर-घर में पहचान बनाने वालीं श्रद्धा आर्या आखिरकार प्रेग्नेंसी रिवील कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है.

श्रद्धा ने दिखाई बेबी की झलक

इस वीडियो में श्रद्धा अपने पति राहुल नागल संग समंदर किनारे रोमांटिक होती दिख रही हैं. उन्होंने पेस्टल कलर की ड्रेस पहनी है, जिसमें बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.

ये पूरी इमेज, उन्होंने एक मिरर के जरिए फैन्स संग शेयर की है. मिरर के पास बेबी की फोटो रखी हुई है, जिसमें झलक साफ नजर आ रही है.

दरअसल, ये फोटो सोनोग्राफी के दौरान की है. साथ में प्रेग्नेंसी टेस्ट स्ट्रिप भी रखी नजर आ रही है. श्रद्धा और राहुल की शादी को 3 साल हो गए हैं. एक्ट्रेस बेबी प्लानिंग काफी समय से कर रही थीं.

श्रद्धा ने नैचुरली कंसीव किया है या आईवीएफ से, ये तो एक्ट्रेस खुद ही बता पाएंगी. पर फैन्स श्रद्धा और राहुल के लिए बहुत खुश हैं. 

सोशल मीडिया पोस्ट पर श्रद्धा को बधाई दे रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री के दोस्त भी लगातार कॉमेंट कर श्रद्धा और राहुल पर प्यार लुटा रहे हैं. 

श्रद्धा की प्रेग्नेंसी की खबर कुछ दिनों पहले सामने आई थी, लेकिन एक्ट्रेस ने कन्फर्म नहीं किया था. अब किया है. जल्द ही श्रद्धा की गोद में नन्हा मेहमान खेलता नजर आएगा.