14 Aug 2024
Credit: Shraddha Arya
टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या, मां बनने वाली हैं. हालांकि, प्रेग्नेंसी की न्यूज अबतक उन्होंने फैन्स को नहीं दी है, लेकिन करीबी सूत्रों ने इसके बारे में जानकारी दी है.
'फ्री प्रेस जर्नल' की एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि श्रद्धा पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रही हैं. कुछ समय से श्रद्धा शो की शूटिंग नहीं कर पा रही थीं.
कुछ दिनों पहले ही वो सेट पर लौटी हैं. पर कहा जा रहा है कि 'कुंडली भाग्य' के सेट पर मीडिया को बैन कर दिया गया है, क्योंकि श्रद्धा अभी अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं बताना चाहती हैं.
बता दें कि श्रद्धा ने साल 2021 में बॉयफ्रेंड राहुल नागल संग 16 नवंबर को शादी रचाई थी. राहुल, एक नेवी ऑफिसर हैं. शादी के बाद श्रद्धा ने अपना एक्टिंग करियर कन्टीन्यू रखा था.
श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी. फिल्म का नाम था 'कलवानिन कधाली'. साल 2006 में ये फिल्म आई थी. लेकिन श्रद्धा को असली पहचान टीवी से मिली.
श्रद्धा, 'कुंडली भाग्य' में प्रीता के रोल में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव दिखती हैं. ई-टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया था कि उन्हें और राहुल दोनों को बेबी पसंद हैं.
"मैं और राहुल फिलहाल प्रोफेशनल कमिटमेंट में बिजी हैं, जब भी हम लोग फैमिली प्लानिंग करेंगे, आप लोगों को जरूर बताएंगे."