1 April 2025
Credit: Shraddha Arya
29 नवंबर 2024 का दिन एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के लिए बहुत स्पेशल था. इस दिन श्रद्धा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. एक बेटा और एक बेटी.
डिलीवरी के 4 महीने बाद श्रद्धा ने अपने दोनों बच्चों का फेस रिवील किया है. साथ ही नाम भी बताया है. पर इसमें एक ट्विस्ट है.
ट्विस्ट ये है कि श्रद्धा ने जो बच्चों का फेस रिवील किया है, वो दरअसल Ghibli ऐप की मदद से किया है. रियल फेस रिवील अबतक नहीं किया है.
हालांकि, फोटोज के साथ श्रद्धा ने बेबीज का नाम जरूर बताया है. बेटे का नाम शॉर्या और बेटी का नाम सिया इन्होंने रखा है.
फैन्स, श्रद्धा के दोनों बेबीज को देखकर बहुत खुश हो रहे हैं. सभी को नाम तो पसंद आया ही है, साथ में उनका कहना है कि चलो Ghibli की मदद से ही सही, फेस रिवील तो किया.
श्रद्धा जबसे मां बनी हैं, तभी से पर्दे से दूर हैं. बच्चों की परवरिश पर वो पूरा ध्यान दे रही हैं. कब वापसी करेंगी, इसके बारे में श्रद्धा ने अबतक नहीं बताया है.
बता दें कि श्रद्धा ने बच्चों की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हमारे दो छोटे-छोटे टॉर्नेडो- शौर्या और सिया. जुड़वां हैं, हमारी जिंदगी काफी खुशनुमा गुजर रही है.