23 Feb 2025
Credit: Shraddha Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम कई बार फिल्म राइटर राहुल मोदी संग जुड़ चुका है. हालांकि, बीच में ये खबर भी आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया.
लेकिन एक बार फिर से श्रद्धा और राहुल को साथ में स्पॉट किया गया. दरअसल, एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड राहुल के साथ एक शादी अटेंड करती नजर आईं.
सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धा और राहुल साथ में स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने जाते नजर आ रहे हैं.
श्रद्धा ने बैकलेस गाउन पहना हुआ है. ओपन हेयर और हील्स के साथ न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया हुआ है. वहीं, राहुल व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं.
पहले श्रद्धा दूल्हा-दुल्हन को बधाई देती हैं. इसके बाद राहुल शुभकामनाएं देते नजर आते हैं. फैन्स के बीच इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है.
फैन्स का पूछना है कि आखिर ये दोनों कब शादी करने वाले हैं. एक फैन ने कहा- तो हम आप दोनों का भी रिश्ता पक्का ही समझें?