13 OCT 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड की मोस्ट लविंग एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर प्यार में हैं. उन्होंने खुद इसे कन्फर्म किया है.
एक्ट्रेस ने कॉस्मोपॉलिटन से बातचीत में बताया है कि उन्हें अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करना कितना अच्छा लगता है.
लंबे समय से श्रद्धा फिल्म राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं, इसका जिक्र वो अपने सोशल मीडिया पर भी कर चुकी हैं.
श्रद्धा ने कहा- मुझे अपने साथी के साथ समय बिताना और उसके साथ फिल्म देखना, डिनर पर जाना या ट्रैवल करना बहुत पसंद है.
मैं आम तौर पर ऐसी व्यक्ति हूं जो साथ में कुछ काम करने या साथ में कुछ न करने में भी पार्टनर के साथ समय बिताना पसंद करती है.
श्रद्धा के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के राइटर थे. वहीं राहुल ने प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी में भी बतौर राइटर काम किया है.
राहुल श्रद्धा से तीन साल छोटे हैं, वो फिल्म मेकर सुभाष घई के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने विस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट से राइटिंग में डिग्री हासिल की है.
कुछ वक्त पहले ही श्रद्धा ने राहुल के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा था कि दिल रख ले, पर नींद तो वापस दे दे यार.
इसके बाद से ही फैंस ये जानने को बेताब हो रहे हैं कि आखिर कपूर खानदान की ये बिटिया कब शादी रचाएगी?