शादी से पहले कपूर खानदान की बेटी का टूटा दिल, बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप, 'बहन' ने किया कंफर्म!

13 AUG

Credit: Social Media

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा श्रद्धा कपूर जल्द ही फिल्म 'स्त्री-2' में नजर आने वाली हैं. श्रद्धा इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.

श्रद्धा का ब्रेकअप कंफर्म?

लेकिन फिल्म के साथ श्रद्धा बीते कुछ दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर भी हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. श्रद्धा को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि उनका बॉयफ्रेंड राहुल मोदी से ब्रेकअप हो गया है.  

दरअसल, कुछ समय पहले श्रद्धा ने राहुल को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था.

ये भी कहा गया कि श्रद्धा ने बॉयफ्रेंड के साथ उनकी बहन, पेट डॉग और प्रोडक्शन हाउस भी को अनफॉलो कर दिया था. 

ब्रेकअप की चर्चा के बीच अब कहा जा रहा है कि श्रद्धा की कजिन सिस्टर और दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle ने भी राहुल को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है.

जनाई भोसले के इंस्टाग्राम पर श्रद्धा के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी नहीं दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद से श्रद्धा और राहुल के ब्रेकअप को कंफर्म ही माना जा रहा है. 

हालांकि, श्रद्धा और राहुल में से किसी ने भी रिलेशनशिप की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. ऐसे में दोनों के रिश्ते पर सस्पेंस बरकार है. 

बता दें कि श्रद्धा ने जून में ही राहुल मोदी संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.

राहुल संग तस्वीर शेयर करके श्रद्धा ने लिखा था- दिल रख ले पर नींद तो दे दे यार. वो राहुल के नाम के इनिशियल्स R का पेंडेंट भी पहने दिखी थीं. 

राहुल और श्रद्धा की उम्र में 3 साल का अंतर है. रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल 34 के हैं, जबकि श्रद्धा 37 साल की हैं.