19 June 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी संग अपना रिश्ता कन्फर्म कर दिया है. सोशल मीडिया पर राहुल संग एक फोटो शेयर कर श्रद्धा ने लिखा- दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार.
बस इसी के बाद से ही श्रद्धा और राहुल को लेकर कहा जा रहा है कि ये दोनों जल्द ही शादी करेंगे. हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से शादी की बात पर अबतक कोई बयान नहीं आया है.
शक्ति कपूर के लिए बेटी श्रद्धा की खुशी ज्यादा मायने रखती है. अगर एक्ट्रेस, राहुल से शादी रचाती हैं तो शक्ति ससुर बन जाएंगे. ऐसे में फैन्स जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल हैं कौन.
बता दें कि राहुल, पेशे से फिल्म राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. 'तू झूठी मैं मक्कार' में श्रद्धा के साथ राहुल ने काम किया था, पर ऑफ कैमरा.
राहुल ने डायरेक्टर लव रंजन संग भी काम किया है. कार्तिक आर्यन की फिल्में 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'प्यार का पंचनामा' में लव और राहुल ने साथ काम किया है.
राहुल, श्रद्धा से 3 साल छोटे हैं. सुभाष घई संग भी राहुल के अच्छे कनेक्शन्स हैं. Whistling Woods International Institute से राहुल ने राइटर की डिग्री ले रखी है.
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, श्रद्धा और राहुल ने अब रिलेशनशिप ऑफीशियल कर दिया है. ऐसे में वो कभी भी शादी की अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं. फैन्स दोनों को साथ देख एक्साइटेड हैं.