17 Aug 2024
Credit: Instagram
श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. 'स्त्री 2' ने दो दिन में 100 करोड़ की कमाई का आंकाड़ा पार कर लिया है.
फिल्म की सक्सेस के साथ-साथ एक्ट्रेस से उनकी पर्सनल लाइफ और शादी को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि वो परियों की कहानी में यकीन रखती हैं.
श्रद्धा कहती हैं- मैं उन लोगों में से हूं, जिन्हें फेयरी टेल लव में यकीन है. मैं हमेशा से इसी तरह के प्यार के बारे में सोचती आई हूं.
'जब भी मुझे इस तरह का प्यार महसूस होगा. मैं जरूर प्यार करूंगी और रिश्ते में कदम आगे बढ़ाते हुए शादी भी करूंगी.'
श्रद्धा ने शादी पर अपने दिल की बात कह दी. अब बस इंतजार है, तो उनके दुल्हन बनने का. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पिछले कुछ महीनों से वो राहुल मोदी को डेट कर रही थीं.
श्रद्धा ने अपनी तस्वीरों में राहुल संग डेटिंग का हिंट भी दिया था. लेकिन कुछ दिन पहले ही उन्होंने राहुल मोदी को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया, जिसके बाद उनके ब्रेकअप की चर्चा हो रही है.