22 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. 6 साल बाद आए फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स का प्यार भी मिला है.
इस बीच हम आपको श्रद्धा कपूर के लैविश अपार्टमेंट की झलक दे रहे हैं. श्रद्धा अपने पेरेंट्स शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे और भाई सिद्धांत के साथ मुंबई के जुहू में रहती हैं.
जुहू में स्थित श्रद्धा कपूर का अपार्टमेंट सी-फेसिंग है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 3 BHK अपार्टमेंट को एक्ट्रेस के पिता शक्ति कपूर ने 1987 में 7 लाख रुपये में खरीदा था.
बीते कई सालों में इस खूबसूरत घर की कीमत बढ़कर 60 करोड़ रुपये हो गई है. इस लग्जुरियस घर में वुडन फर्नीचर के साथ-साथ गार्डन भी है.
इसमें खूबसूरत पेड़-पौधों से सजा टेरेस और फ्लोर टू सीलिंग विंडो भी हैं, जो अरेबियन सी का जबरदस्त व्यू देती हैं. घर के एक कोने में किताबों का कलेक्शन भी देखा जा सकता है.
अपने घर को श्रद्धा और उनके परिवार ने ब्राइट और न्यूट्रल रंगों से सजाया हुआ है. इसमें छोटा-सा मंदिर भी है और कुछ फंकी डेकोरेशन पीस भी देखे जा सकते हैं.
श्रद्धा सोशल मीडिया पर अक्सर घर की तस्वीरें शेयर करती हैं. उन्हें परिवार के साथ और अकेले वक्त बिताते देखा जाता है. फैंस को एक्ट्रेस का हर अंदाज पसंद है.