काला जादू सीख रही कपूर खानदान की लाडली, शेयर कीं PHOTOS, देखकर डरे फैन्स

19 Oct 2024

Credit: Shraddha Kapoor

फिल्म 'स्त्री 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है. और हर ओर इसकी धूम मची पड़ी है. फैन्स इस फिल्म को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. 

श्रद्धा ने सीखा काला जादू

फिल्म में श्रद्धा कपूर भी नजर आ रही हैं. जब उनकी एंट्री होती है तो वो कहती हैं कि उन्होंने काला जादू सीख लिया है, जिससे वो सरकटे से सबको बचा सकें.

फिल्म में तो वो बचा लेती हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी श्रद्धा ने शायद काला जादू सीख लिया है. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि एक्ट्रेस का खुद का कहना है.

श्रद्धा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो थाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं. वन ऑफ शोल्डर इस ड्रेस में फ्रंट की ओर ब्लैक फेदर लगे हुए हैं.

बालों को कर्ल किया हुआ है और रेड लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया हुआ है. श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा है- काले जादू का अभ्यास करने गई थी. 

"पर कमरा साफ करने का मंत्र ही काम नहीं कर रहा." दरअसल, श्रद्धा ने मजेदार तरीके से ट्विस्ट देते हुए अपनी बात को रखा है.

बता दें कि श्रद्धा कपूर का नाम आजकल राहुल मोदी संग जुड़ रहा है. एक्ट्रेस जल्द ही अपना रिश्ता ऑफीशियल करेंगी, फैन्स कयास लगा रहे हैं.