13 JAN
Credit: Instagram
श्रद्धा कपूर का फिल्म राइटर राहुल मोदी संग अफेयर लाइमलाइट में है. हालांकि एक्ट्रेस ने इस रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है.
लेकिन राहुल को लेकर उनकी पोस्ट फैंस के बीच हलचल पैदा करती है. दोनों की केमिस्ट्री और रिश्ते का सच भी बयां करती है.
अब राहुल को लेकर श्रद्धा का अफेक्शन सामने आया है. एक वीडियो में दिखा कि उन्होंने फोन के वॉलपेपर पर राहुल संग अपनी फोट लगा रखी है.
तस्वीर में राहुल अपनी लेडीलव श्रद्धा को हग किए हुए हैं. दोनों की ये अनसीन फोटो पैपराजी के कैमरे से नहीं बच सकी.
दरअसल, हाल ही में श्रद्धा को मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया. वो वर्कआउट करके निकली थीं. जिम वियर में नजर आईं. अपनी गाड़ी की तरफ जा रही थीं.
इसी दौरान जैसे ही पैप्स के सामने श्रद्धा ने अपना फोन ऑन किया तुरंत राहुल मोदी संग उनकी फोटो पॉपअप हुई. फोटो में दोनों साथ में नजर आए.
इसके बाद से तो फैंस उनके रिश्ते को कंफर्म मानकर बैठे हैं. यूजर्स श्रद्धा को बधाई दे रहे हैं. किसी ने कहा राहुल मोदी कितने लकी हैं.
राहुल पेशे से राइटर हैं. उन्होंने श्रद्धा के साथ फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में काम किया था. दोनों पब्लिकली साथ आने से बचते हैं.
वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म स्त्री 2 में देखा गया था. हॉरर कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी.