श्रद्धा कपूर ने पवन सिंह संग लगाए ठुमके, क्रेजी हुए फैन्स, बोले- वो 'स्त्री' है...

3 Aug 2024

Credit: Instagram

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' में पवन सिंह का गाना 'आई नहीं' धमाल मचाने लगा है.

श्रद्धा-पवन सिंह का डांस

ये गाना यूट्यूब की 'म्यूजिक' कैटेगरी में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. शुक्रवार को श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पवन सिंह 'स्त्री 2' को प्रमोट करने के लिए लखनऊ पहुंचे.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पवन सिंह को साथ देखकर स्टूडेंट्स क्रेजी हो गए.

पवन सिंह ने जैसे ही माइक लेकर 'आई नहीं' गाना शुरू किया. सभी उनकी आवाज पर झूमने को मजबूर हो गए.

यहां तक कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव भी अपने आपको गाने पर डांस करने से नहीं रोक पाए.

एक ओर पवन सिंह मग्न होकर गा रहे थे. दूसरी तरफ श्रद्धा कपूर बिंदास तरीके से डांस करने में लगी थीं.

फैन्स ने डांस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा कि ये पवन सिंह का भौकाल है. वो हर किसी को अपने गाने पर नचाना जानते हैं. एक फैन ने लिखा कि किंग.

एक अन्य ने फैन ने लिखा कि पवन सिंह और श्रद्धा को साथ देखकर मजा आ गया. कई सारे फैन्स ने श्रद्धा को डांस करते हुए देखकर कहा कि वो स्त्री है जनाब.

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' इस 15 अगस्त थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले से हिट हैं. अब इंतजार बस फिल्म रिलीज का है.