3 Dec 2024
Credit: Instagram
श्रद्धा कपूर ने 2024 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'स्त्री 2' डिलीवर की है. फिल्म की शानदार कामयाबी के बाद अब श्रद्धा नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि श्रद्धा ने जुहू, मुंबई की एक शानदार प्रॉपर्टी में, एक नया अपार्टमेंट किराए पर लिया है. इसका किराया इतना है कि सुनकर आम आदमी के तो होश ही उड़ जाएंगे.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, श्रद्धा ने जो अपार्टमेंट रेंट पर लिया है, वो मुंबई के एक हाई-एंड रेजिडेंशियल टावर में है. ये अपार्टमेंट करीब 3929 स्क्वायर फीट में बना हुआ है.
इस अपार्टमेंट का किराया 6 लाख रुपये प्रति महीना बताया जा रहा है. श्रद्धा ने ये अपार्टमेंट 12 महीने के लिए लीज पर लिया है और साल भर की पेमेंट, 72 लाख रुपये, एडवांस में कर दी है.
रिपोर्ट में बताया गया कि इस ट्रांजेक्शन के लिए श्रद्धा ने 36,000 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी दी है और रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपये की फीस भी दी है.
श्रद्धा के इस नए अपार्टमेंट की डील 16 अक्टूबर को हुई है. अपार्टमेंट के साथ श्रद्धा ने इस रेजिडेंशियल टावर में 4 पार्किंग स्लॉट भी लिए हैं.
बता दें, कुछ महीने पहले खबरें थीं कि श्रद्धा, जुहू में ऋतिक रोशन का अपार्टमेंट रेंट पर लेना चाहती हैं. इस अपार्टमेंट में आने से वो बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पड़ोसी बन जातीं.
श्रद्धा का परिवार जुहू को ही अपना घर भी मानता है. उनके पेरेंट्स, वेटरन एक्टर शक्ति कपूर और शिवानी कोल्हापुरे जुहू में ही रहते हैं.
श्रद्धा ने 'स्त्री 2' की कामयाबी के बाद अगला प्रोजेक्ट अभी तक अनाउंस नहीं किया है. हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने डायरेक्टर विशाल फूरिया के साथ 'नागिन' फिल्म अनाउंस की थी.