श्रद्धा को नहीं किसी की परवाह, 31 दिसंबर की रात 11 बजे ही सो गईं, बोलीं...

1 Jan

Credit: Shraddha Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर काफी सिम्पल लाइफ जीती हैं. न श्रद्धा को किसी की परवाह है और न ही वो किसी के बारे में सोचती हैं. 

श्रद्धा की पोस्ट

खुद पर ध्यान देने के साथ श्रद्धा अपनी स्लीप साइकल भी कभी किसी चीज के लिए डिस्टर्ब नहीं करती हैं. इस साल न्यू ईयर के मौके पर भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया. 

31 दिसंबर 2024 की रात 11 बजे ही श्रद्धा सोने चली गईं. बिना किसी को विश किए. श्रद्धा ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.

इस फोटो में वो क्रिसमस ट्री के सामने खड़ी दिख रही हैं. ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स पहनी हुई है. फोटो के कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा- सही या गलत?

"मैं आज 11 बजे सो जाऊंगी." इसपर कई फैन्स ने लिखा कि हां, तुम सो जाओगी. न्यू ईयर किसी को विश नहीं करोगी. इस पोस्ट को श्रद्धा ने फिर से शेयर किया.

इस बारी लिखा- सही जवाब, शुभ रात्रि, मैं चली सोने. लेट नाइट वाले, तुमको तो सुबह मम्मी देखेगी. इसी के साथ श्रद्धा ने हंसने वाली इमोजी बनाई थी.

श्रद्धा की इस पोस्ट से कई लोग रिलेट कर रहे हैं. उनका कहना है कि दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो खुद की हेल्थ को प्रायॉरटाइज करते हैं.