बॉयफ्रेंड संग बिजी श्रद्धा कपूर, फ्लाइट से वायरल फोटो, रिश्ते को मिली परिवार की मंजूरी?

24 Feb 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लंबे समय से अपनी लव लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. ऐसी चर्चा है कि श्रद्धा राइटर राहुल मोदी संग सीरियस रिलेशनशिप में हैं. 

बॉयफ्रेंड संग श्रद्धा

श्रद्धा और राहुल अक्सर एक दूजे संग नजर आते हैं. अब रूमर्ड लव बर्ड्स को फ्लाइट में स्पॉट किया गया. फ्लाइट से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

वायरल फोटोज में श्रद्धा और राहुल मोदी फ्लाइट में क्लोजली बैठे दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही श्रद्धा के फोन में कुछ देख रहे हैं.

लेकिन जिस बात ने फैंस का ध्यान खींचा वो ये है कि करोड़पति होने के बावजूद श्रद्धा बॉयफ्रेंड राहुल संग इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल कर रही हैं. 

राहुल मोदी संग श्रद्धा की तस्वीरें फैन क्लब पर वायरल हैं. दोनों ट्विनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. व्हाइट शर्ट और ट्राउजर में श्रद्धा का सिंपल लुक देखते ही बनता है.    

बालों में बन और व्हाइट स्नीकर्स पहने श्रद्धा सिंपल लुक में भी काफी खूबसूरत लगीं. वहीं, राहुल मोदी व्हाइट टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आए. 

इससे पहले श्रद्धा एक शादी में राहुल संग नजर आई थीं. श्रद्धा और राहुल को देखकर लगता है कि दोनों के रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल गई है. हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को अभी ऑफिशियल नहीं किया है.

बता दें कि श्रद्धा कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी पेशे से एक फिल्म राइटर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार जैसी फिल्मों पर काम किया हैं.