4 Mar 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम काफी वक्त से फिल्म राइटर राहुल मोदी संग जुड़ रहा है. दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं.
श्रद्धा कपूर अक्सर रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग नजर आती हैं. अब एक बार फिर उन्हें राहुल संग स्पॉट किया गया.
श्रद्धा और राहुल बीते दिन गेटवे ऑफ इंडिया पर साथ नजर आए. श्रद्धा और राहुल दोनों ही व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखाई दिए.
व्हाइट शर्ट और कॉम्फी लूज पैंट संग एक्ट्रेस ने ब्लैक सनग्लासेस लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. बालों में बन और नो मेकअप लुक में श्रद्धा छा गईं.
वहीं, राहुल व्हाइट शर्ट और ऑफवाइट ट्राउजर में दिखाई दिए. श्रद्धा और राहुल को साथ देखकर फैंस का मानना है कि दोनों साइलेंटली अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर रहे हैं.
इससे पहले दोनों फ्लाइट में साथ ट्रैवल करते दिखे थे. दोनों एक शादी में भी साथ पहुंचे थे. दोनों के गहरे बॉन्ड को देखकर लगता है कि उनके रिश्ते को परिवार की मंजूरी मिल गई है.
हालांकि, श्रद्धा और राहुल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियली अभी कंफर्म नहीं किया है. मगर फिर भी फैंस को कपल की शादी का इंतजार है. फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि शादी कब है?