11 Aug 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.
हाल ही में एक्ट्रेस सोनी टीवी के नए शो आपका अपना जाकिर पर फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचीं.
श्रद्धा, जाकिर से पूछती हैं कि आपको क्या लगता है कि मुझे खुद का घर लेना चाहिए या जैसे मम्मी-पापा के साथ हूं, वैसे रहूं.
जवाब में जाकिर ने कहा कि कुछ तो है जो घर का आंगन दे नहीं पाता. यूंही सफर में नहीं होता कोई. हिंदुस्तान में ज्यादातर लोग जो घर छोड़ते हैं, वो जरुरतों की मजबूरी में छोड़ते हैं.
इतने साल घर से दूर रहने के बाद जब मैं उन सब लोगों को पलट कर देखता हूं, जो मेरे दोस्त घर पर ही रहे. तो सोचता हूं कि जो भी मैंने पाया है. वो उसके बराबर नहीं है.
पलट कर अपनी जिंदगी देखता हूं, तो लगता है कि वो सब लोग मुझसे जीत गए, जिन्होंने घर नहीं छोड़ा. बड़ी खुशकिस्मत हैं आप जो अपने मां-बाप के साए में रहती हैं.
ये सबके नसीब में नहीं होता है, तो मेरे ख्याल से जब तक धक्का देकर ना निकालें, तब तक टिके रहिएगा. श्रद्धा कहती हैं कि हां मैं भी यही सोचती हूं. यानि श्रद्धा बड़ी स्टार बनने के बाद भी मां-बाप का साथ नहीं छोड़ेंगी.