6 Sep 2024
Credit: Shreya Dhanwanthary
एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी वेब सीरीज 'स्कैम 1992' से काफी पॉपुलर हुईं. दर्शकों ने इनके काम को काफी पसंद किया था. सीरीज में ये एक रिपोर्टर के रोल में नजर आई थीं.
हाल ही में एक पोस्ट में श्रेया ने बताया कि वो मुंबई में रहती हैं, लेकिन खुद के लिए घर नहीं खरीद पा रही हैं. यहां स्कैम चल रहा है. लोगों को बेवकूफ बनाकर रियल स्टेट वाले करोड़ों ठग रहे हैं.
X पर श्रेया ने लिखा- मुंबई में घर खरीदना एक स्कैम है. और मुझे नफरत हो रही है इस बात से कि मुंबई में जो मैं घर बनाने का सोच रही हूं वो एक बेवकूफी वाला आइडिया है.
"बहुत महंगा है यहां घर खरीदना. करोड़ों रुपये देकर भी आपको कुछ अच्छा नहीं मिलेगा. इसलिए ये लग्जूरी तो आप भूल ही जाओ यहां पर."
एक साल पहले श्रेया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो मुंबई आई थीं तो आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं. जब तक उन्होंने अपना पहला प्रोजेक्ट साइन नहीं कर लिया.
"मुझे नहीं पता कि मैंने कैसे सर्वाइव किया. कैसे मुझे ये प्रोजेक्ट मिला और कैसे ही मैं यहां रही हूं. पैसे नहीं थे. घर नहीं था. भूखी सोती थी, पर मैंने जिया."
बता दें कि श्रेया ने साल 2009 में तेलुगू फिल्म 'जोश' से डेब्यू किया था. इसके 10 साल बाद उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम मिला था.