एक गाने के इतने लाख लेती हैं श्रेया घोषाल, करोड़ों में नेटवर्थ, जीती हैं लैविश लाइफ

14 March 2024

Credit: Social Media

श्रेया घोषाल...संगीत की दुनिया का एक ऐसा नाम हैं जिनकी सुरीली आवाज और मधुर गायकी दिल को छू लेती है.

कितनी है श्रेया घोषाल की फीस?

म्यूजिक लवर्स के लिए श्रेया के खूबसूरत गाने किसी ट्रीट से कम नहीं होते. हर जनरेशन के लोग उनकी आवाज और गायकी के दीवाने हैं. 

आज के दौर के सिंगर्स की लिस्ट में श्रेया घोषाल का नाम सबसे अव्वल दर्जे पर है. इतना ही नहीं वो इंडिया की हाइएस्ट पेड म्यूजिक आर्टिस्ट भी हैं.

DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रेया घोषाल सिर्फ एक गाने के लिए 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

न्यूज 18 मुताबिक, श्रेया घोषाल की नेटवर्थ करीब 180-185 करोड़ रुपये है. उन्होंने देवदास फिल्म से प्ले बैक सिंगर के तौर पर डेब्यू किया था. तब से अब तक वो छाई हुई हैं. 

फिल्ममेकर्स, स्टार्स और फैंस को वो पहली पसंद हैं. यही वजह है कि उनके गाने रिलीज के साथ ही ट्रेंड में रहते हैं.

श्रेया घोषाल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो हिंदी के साथ कई दूसरी भाषाओं में भी उतनी ही खूबसूरती और मधुर अंदाज में गाती हैं. 

श्रेया के गानों और गायकी को हमेशा सराहा गया गया है. सिंगर को 5 बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

उन्हें 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. श्रेया को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए 10 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. 

श्रेया ने अपने करियर में बैरी पिया, ये इश्क हाय, चिकनी चमेली, मेरे ढोलना जैसे कई ब्लॉकबस्टर गानों को अपनी आवाज दी है. 

हाल ही में श्रेया ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में अपने सुरों का जादू बिखेरा था.