देख नहीं सकती, लेकिन कंटेस्टेंट ने सुरों का चलाया ऐसा जादू, फूट-फूटकर रोने लगीं श्रेया

10 Oct 2023

Credit: Instagram

टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 14' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस बार भी शो के ऑडिशन राउंड में कंटेस्टेंट्स अपने टैलेंट का जलवा बिखेर रहे हैं.

आखिर क्यों रो पड़ी श्रेया

शो के ऑडिशन राउंड में नेपाल से एक कंटेस्टेंट मेनुका पौडेल आईं. वो आंखों से देख नहीं सकतीं, लेकिन उन्होंने रुहानी परफॉर्मेंस से ना सिर्फ जजेस का दिल जीता, बल्कि उन्हें इमोशनल भी कर दिया. 

मेनुका भले ही देख पाती हैं. पर सिंगिंग के लिए उनके जज्बे ने ये साबित कर दिया कि अगर इंसान ठान ले तो वो जिंदगी में कुछ भी कर सकता है.

मेनुका की परफॉर्मेंस देखने के बाद श्रेया घोषाल काफी इमोशनल हो गईं. वो फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्हें देखकर शो के बाकी जजेस की आंखें भी नम हो गईं.

मेनुका की शानदार परफॉर्मेंस के बाद उन्हें गोल्डन माइक दिया गया. शो के जजेस श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और कुमार सानू ने उन्हें गले लगाकर उनकी तारीफ की. 

श्रेया का ये इमोशनल रूप देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक ने कहा- मैंने पहली बार श्रेया को रोते हुए देखा है. दूसरे ने कहा- इसे कहते हैं नेचुरल रिएक्शन.  

मेनुका की बात करें, तो वो नेपाल की रहने वाली हैं. इससे पहले वो सिंगिग रिएलिटी शो सारेगामापा में भी नजर आ चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स मेनुका की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक ने कहा- ऊपर वाला कुछ लेता है तो कुछ बेहतरीन देता भी है. दूसरे ने कहा- मेनुका के पास मन की आंखें हैं. उनकी आवाज में जादू है. 

इंडियन आइडल 14 में श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और कुमार सानू बतौर जज नजर आ रहे हैं.