23 Sept
Credit: Social Media
कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल और सोनू निगम ने एंट्री की.
बता दें कि श्रेया और सोनू 'स्मित फाउंडेशन' को सपोर्ट करने के लिए इस शो में खेलने आए थे. ये संस्था वृद्धाश्रम है, जो छोड़े गए बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल और सहायता करने का काम करती है.
इस दौरान सोनू निगम ने एक बुजुर्ग महिला के बारे में दर्दभरी दास्तां सुनाई, जिसे उसका बेटा बुरी तरह पीटता था.
सोनू निगम ने बताया- एक राइटर अपनी बूढ़ी मां के साथ मुंबई आया था. उम्र ज्यादा होने की वजह से महिला वॉशरूम जाते समय और पानी के लिए उठते समय थोड़ी आवाज करती थीं.
ऐसे वो राइटर अपनी मां को बुरी तरह पीटता था. जब इस बारे में पता चला तो Yojana Gharata (स्मित ओल्ड एज होम एंड केयर फाउंडेशन की फाउंडर) बुजुर्ग महिला को अपने साथ ले आईं और उन्होंने 6 महीने तक उनकी सेवा की.
लेकिन फिर 6 महीने बाद राइटर अपनी मां को याद करने लगा और वो उन्हें वापस अपने घर ले गया.
कुछ दिन बाद जब मिसेज योजना बुजुर्ग महिला से मिलने पहुंचीं तो वो बूढ़ी महिला कोमा में थी.
राइटर ने अपनी बूढ़ी मां को इतनी बुरी तरह पीटा कि महिला की मौत हो गई. क्या कोई अपनी मां पर हाथ उठा सकता है?
बुजुर्ग लोगों की दर्दभरी कहानी सुनकर श्रेया घोषाल समेत ऑडियंस की आंखों में आंसू आ गए. फिर अमिताभ बच्चन, सोनू निगम और श्रेया ने Yojana Gharata को नेक काम करने के लिए स्टेंडिंग ओवेशन दिया.